Jammu (punjab e news ) स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज आठ हैंडग्रेनेड (हथगोले) के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन हथगोलों का इस्तेमाल जम्मू और नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दौरान इस्तेमाल करने की योजना थी.
जम्मू जोन के आईजीपी डॉक्टर एसडी सिंह जमवाल ने कहा, "इससे पहले कि शहर में किसी ठिकाने में हथगोले छिपा देता, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि इन हथगोलों का इस्तेमाल 15 अगस्त को जम्मू और दिल्ली में किया जाना था." इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम कुछ देर में जम्मू पहुंचेगी. जहां गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ करेगी.