Mohali (punjab e news ) मंगलवार की सुबह रोपड़ -सरहिंद नहर पर से गुजरने वाले लोगो के लिए काफी डरावनी और भयानक रही। यहाँ पुल पर रस्सी से एक युवक की लाश लटकती हुई देखी गई। पहल पहल तो मामला आत्महत्या का लगा लेकिन पुलिस द्वारा जैसे जैसे जांच बढ़ाई गयी तो इसमें क़त्ल के एंगल को भी जोड़ा जा रहा है। मिली जानकरी मुताबिक मृतक मोहाली के सेक्टर 70 का निवासी था।