Punjab E News (Nisha Panjalia):केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल उनके आवास स्थान पर पहुंचे और किसानों के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान जेपी दलाल ने PMFBY के तहत हरियाणा के किसानों का भारत सरकार की Agriculture Insurance Company (AIC) का बकाया बीमा क्लेम जारी करने की मांग रखी। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने जल्द बीमा क्लेम जारी करने के लिए भी कहा है।
बता दें की इस बैठक के दौरान प्रदेश के लिए पर्याप्त खाद आपूर्ति पर भी चर्चा की गई। दरअसल पिछले दिनों किसान खाद को लेकर परेशान दिखाई दिए थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा ना हो इसको लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है।