Punjab E News (Jasvinder Kaur):महाराष्ट्र में सोमवार यानी 24 जनवरी से दोबारा पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं राज्य के CM उद्धव ठाकरे ने स्कूल दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है। कोरोना के सारे नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे । साथ ही राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवड़ा ने कहा कि हम कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने जा रहे हैं। इसके साथ ही गायकवड़ा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन बच्चों की सेहत और अभिभावकों के रज़ामंदी के हिसाब से निर्णय लेंगे। वहीं 1 से 12 शुरू होगा 24 जनवरी से कोविड एसओपी और अभिभावकों की रजामंदी ज़रूरी है। गायकवाड़ ने कहा कि कोविड की संख्या बढ़ने के बाद हमने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था।