Punjab E News:सुप्रीम कोर्ट में आज 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग पर सुनवाई हुई है। लेकिन यह सुनवाई शुरू होते हीं स्थगित हो गई है। बता दें की केंद्र सरकार ने अपना फैसला साझा करने के लिए कोर्ट से 2 दिन का समय मांगा है। इस पर मामले को स्थगित करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, CBSE से कहा है कि अगर उसने परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है या परीक्षा रद्द करने के लिए अपनी पिछले वर्ष की नीति का पालन नहीं करने का इरादा है, तो उसके लिए उचित कारण भी बताएं। वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को 3 जून तक के लिए टाल दी है।
गौरतलब है की इससे पहले 28 मई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि वह याचिका की कॉपी CBSE और ICSE के वकीलों को सौंपे ताकि वह जवाब दे सकें। दूसरी ओर याचिका में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति परीक्षा के आयोजन के हिसाब से सही नहीं है। लेकिन अगर परीक्षा को टाला गया तो परिणाम देर से आएंगे। इसका असर छात्रों की आगे की पढ़ाई पर पड़ेगा। इसलिए परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए। छात्रों को अंक देने का कोई तरीका निकालना चाहिए। जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित हो सके।