Jalandhar (punjab e news ) सरकारों और अपने शहर की निगम को हर वक़्त कोसना नहीं चाहिए। दोनों ने मानसून ऑफर देते हुए शहरवासियों को फ्री बोटिंग की सुविधा दी है। स्थान वैसे तो कई है लेकिन जालंधर की सोढल रोड को भाग्यशाली विजेता के तौर पर चुना गया है। यहाँ पर बरसाती पानी की तब तक निकासी नहीं होती जब तक सारा शहर सूख न जाएँ। इलाकावासियों ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए प्रशासन की इस दरियादिली का फायदा उठाया है। जालंधर में अगर अकाली दल की सत्ता होती तो शायद सुखबीर बादल की तर्ज पर यहाँ पानी वाली बस चला दी जाती। लेकिन आर्थिक कंगाली का रोना रोने वाली कांग्रेस ने यहाँ कुछ नहीं किया है।
सोढल रोड के सिल्वर प्लाजा स्तिथ मसल नेशनल जिम के राजदीप बसरा ने निजी डोंगी (बोट ) बना कर सरकार से धोखा किया है। जमा बरसाती पानी का आनंद उठाने के लिए राजदीप ने एक डोंगी बनाई है। जिसका वह आज कल लुत्फ़ उठा रहे हैं। इसलिए अगर आप आज छुट्टी पर हैं तो सोढल रोड पहुँच कर बोटिंग का मज़ा ले सकते है। समय को कोई पाबंदी नहीं है। क्यूंकि पानी की निकासी कब होगी यह तो इलाकावासियों को भी नहीं पता।