Punjab E News (Rajkumar Bhalla):बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के चेयरमैन P.R. Nain ने पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कर मांग की है कि यदि पंजाब पुलिस की SIT उनको बेअदबी या किसी और अन्य मामले में भी पूछताछ या गिरफ्तार करना चाहती है, तो उनको पहले 7 दिनों का नोटिस दिया जाए। बता दें की इस याचिका पर पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
उधर नैन की वकील कनिका आहूजा ने बताया कि कोर्ट से यही मांग की थी कि SIT लगातार नैन से पूछताछ करना चाहती है, परन्तु हमें शक है कि वह पूछताछ के बहाने उनको अरैस्ट कर सकती है,जबकि बेअदबी या और किसी अन्य मामले में किसी भी गवाह या किसी भी FIR में नैन का नाम तक नहीं है। दूसरी ओर इस पर कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांग लिया है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।