Punjab E News (Rajkumar Bhalla):अमृतसर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। किसी की जान लेना तो यहां आम सी बात हो गई है। वहीं एक बार फिर अमृतसर की वल्ला मंडी में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। बता दें की कुछ लोगों ने एक युवक को दातर से काट डाला और मौके से फरार हो गए। इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच करना शुरू कर दी है।