Malaysia (punjabenews ) हॉट अभिनेत्री तथा बिग बॉस प्रतिभागी मंदना करीमी आज कल चर्चा में है। इसका मुख्या कारण उनकी सोशल मीडिया में डाली गई न्यूड तस्वीर है। मलेशिया में छुट्टियां बिता रही मंदना ने बीच वाली एक फोटो शेयर की है जिसमें वह रेत में नग्न अवस्था में लेटी हुई है। सिर्फ रेत से उन्होंने अपने अंगो को ढका हुआ है। मंदना के ट्वीट अकाउंट पर फोटो डलते ही लोगो ने मंदना को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। आपको बता दें इसके बावजूद भी मंदना की हॉट फोटो को 24 हज़ार के करीब लोग लाईक कर चुके हैं।