Punjab E News (Nisha Panjalia):क्यूबा की राजधानी हवाना में शक्तिशाली विस्फोट से एक होटल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि हवाना के होटल साराटोगा में गैस रिसाव के कारण धमाका हुआ। कार्यालय की ओर से कहा गया कि लोगों के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर घटनास्थल पर तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है।