Jalandhar (punjab e news ) केजरीवाल एंड कंपनी द्वारा सुखपाल खैहरा को शक्तिविहीन करने के बाद पार्टी के पूर्व सदस्यों द्वारा इल्ज़ामों की बाढ़ लगा दी गयी है। जालंधर से चुनाव लड़ने वाले तथा मौजूदा समय में अकाली दल में शामिल एच एस वालिया तथा डा अमरजीत थिंद ने आप हाईकमान पर गंभीर इलज़ाम लगाए हैं। जालंधर के प्रेस क्लब में अपना अनुभव साँझा करते हुए उन्होंने बताया की अरविन्द केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया जिस तरह का तानाशाही रव्वैया अपना रहे हैं उससे तो यही लगता है की पार्टी के कई नेता उनकी तरह अकाली दल में शामिल हो जाएंगे।
दोनों ने कहा की खैहरा को पदमुक्त करने से यह साफ़ हो गया है की आम आदमी पार्टी कांग्रेस को बी टीम के तौर पर काम कर रही है।