Punjab E News:तरनतारन के गांव चंबा खुर्द में पति-पत्नी का कत्ल होने का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतकों की पहचान परमजीत कौर और हरभजन सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दूधवाले ने बताया कि जब वह दूध देने गया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद उसने गांव के सरपंच इसकी सूचना दी। उधर मौके पर पहुंचे सरपंच ने अंदर जाकर देखा तो दोनों पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था। दूसरी ओर सरपंच द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।