Punjab E News:संगरूर में पत्नी का उसके पति की तरफ से पीट-पीट कर कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मनजीत कौर का पति अक्सर उससे मारपीट करता रहता था। बीते दिनों जब उसने फिर मारपीट की तो उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया, जिस के बाद उसे पटियाला और फिर वहां से चंडीगढ़ रेफर किया गया। बता दें की इस दौरान मनजीत कौर की चंडीगढ़ में ही मौत हो गई।