Chandigarh (punjab e news ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू तथा जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील रिंकू के बीच अवैध निर्माणों को लेकर जारी विवाद का आज पटाक्षेप हो जाएगा। थोड़ी ही देर में सांसद संतोख चौधरी के नेतृत्व में नाराज़ विधायक निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू से मुलाकात करेंगे।
आपको बता देइ की अवैध निर्माणों को लेकर निकाय मंत्री द्वारा जालंधर निगम अधिकारीयों की क्लास लगायी गयी थी। आठ अधिकारीयों को सस्पेंड करने के बाद जब अगले दिन निर्माण गिराने गयी तो विधायक सुशील रिंकू द्वारा डिच मशीन के ऊपर चढ़ कर विरोध जाते गया था। दोनों नेता अपने अपने रुख पर अड़े हुए थे जिसके बाद स्थानीय नेताओं द्वारा सारा मामला मुख्या मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ध्यान में लाया गया था।