Punjab E News:काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर वहां स्थित भारतीय राजदूत और अन्य कर्मियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। बता दें की यह विमान 150 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है। भारतीय वायुसेना का C-17 विमान गुजरात के जामनगर में उतरा। भारत की धरती पर लौटते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि काबुल में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और सभी भारतीय कर्मचारियों को तुरंत भारत लाया जाएगा।