Punjab E News:भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu ने जापान के अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांस्य पदक पक्का कर लिया है। बता दें की PV Sindhu ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को सीधें सेटों में 21-13, 22-20 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दूसरी ओर PV Sindhu अब गोल्ड मेडल से सिर्फ 2 कदम की दूरी पर है। PV Sindhu का सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से मुकाबला होगा।