Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत पर बैन दवाएं लेने के कारण अस्थाई पाबंदी लगा दी गई है। एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने एक ट्वीट के द्वारा बताया है कि विश्व Anti-Doping नियमों का उल्लंघन करते कमलप्रीत के सैंपल में स्टैनोजोलोल पाई गई है, जो कि प्रतिबंधित पदार्थ है।
गौरतलब है कि कमलप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक में 6वां स्थान हासिल किया था, जिसके साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गई थी।