Punjab E News (Teenu Sharma):अग्निपथ योजना को लेकर एक तरफ कांग्रेस जमकर विरोध कर रही है, वही पार्टी के विरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी लगातार इस योजना का समर्थन कर रहे है। योजना के लागू होने के बाद ही उन्होंने कई ट्वीट के जरिए इसका सर्मथन किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ रक्षा सुधार और आधुनिकीकरण की एक बड़ी प्रक्रिया का हिस्सा है। इसके बाद कांग्रेस ने खुद को इससे किनारा कर लिया है। कांग्रेस के महासचिव और मीडिया विभाग के नए प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अग्निपथ पर एक लेख लिखा है। जबकि कांग्रेस एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है। ये उनकी निजी राय है। पार्टी के नहीं, जो दृढ़ता से मानते हैं कि अग्निपथ राष्ट्र-विरोधी और युवा-विरोधी है।