Jalandhar (punjab e news ) जालंधर दिहाती पुलिस ने गैंगस्टरों का खात्मा करते हुए ऐसे दो गैंगस्टरों को काबू किया है जो हथियारों की नोक पर डकैती तथा छिना झपटी करते थे। इनका मुख्य टारगेट कारों को लूटना रहा है। जालंधर दिहाती पुलिस के एस एस पी नवजोत सिंह माहल ने बताया की एस पी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह तथा डी एस पी इन्वेस्टिगेशन लखबीर सिंह के नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ 2 के प्रभारी शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने संदीप उर्फ़ रिंपा निवासी नूरमहल तथा तीरथ निवासी नकोदर नामक गैंग्स्टरों को करतारपुर के मल्लियां मोड़ से गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से एक माउज़र 32 बोर तथा 5 ज़िंदा कारतूस ,एक पिस्तौल 32 बोर 2 ज़िंदा कारतूस सहित एक वरना कार बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इन खतरनाक अपराधियों के खिलाफ अलग अलग थानों में डकैती तथा लूटपाट के दो दर्जन से भी अधिक केस दर्ज हैं।