Punjab E News : जालंधर में चोरों के हौंसले और भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं। सैदा बाजार में अरोडा शॅाप में स्कूटी स्वार दो चोर आए और उन्होंने दूकान के बाहर से साबून की पेटी उठाई और भाग गए। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उठाई गई साबून की पेटी की कीमत 3 हजार से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।