Punjab E News:अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden भारतीय-अमेरिकी सजर्न एवं लोकप्रिय लेखक अतुल गावंडे को ‘US Agency for International Development (USAID) में 1 वरिष्ठ पद के लिए नामित करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडेन यूएसएआईडी के ‘Bureau for Global Health’ के सहायक प्रशासक के पद के लिए लेखक गावंडे का नामित करना चाहते हैं।गावंडे ने 'Complications', 'Better', 'The Checklist Manifesto' और 'Being Mortal', किताब लिखी हैं, जो न्यूयॉर्क में काफी बिक्री तथा लोकप्रिय भी हुई। गावंडे ने ट्वीट किया की कोविड-19 सहित ‘Bureau for Global Health’ का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
बता दें की विश्वभर में 2020 की तुलना में 2021 के पहले 6 महीने में अधिक लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई, मैं आभारी हूं कि मुझे इस संकट को खत्म करने और विश्व स्तर पर जन स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने का मौका मिला है। गावंडे ‘Brigham and Women's Hospital’ में सजर्री के प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं।