Mumbai (punjab e news ) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और नेशनल अवार्ड विनर कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी की जीत होनी चाहिए. वह लोकतंत्र के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार और मजबूत नेता हैं.’’
कंगना रनौत ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां कहीं भी हैं अपने माता-पिता की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की वजह से यहां तक पहुंचे हैं. उन्हें आने वाले पांच साल के लिए और मौका मिलना चाहिए, क्योंकि देश को गड्ढे से निकालने के लिए पांच साल काफी कम समय है.’’
बता दें कि कल मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' कि स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेताओं, बिजनेसमैन और क्रिकेट के दिग्गजों ने शिरकत की थी. इस इवेंट में अभिनेत्री कंगना रनौत सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी के साथ आईं थीं.
यह कोई पहली बार नहीं जब कंगना ने खुल कर प्रधान मंत्री मोदी की तारीफ़ की हो। इससे पहले एक मीडिया घराने के समागम में भी कंगना ने मोदी को लेकर अपने विचार सार्वजानिक किये थे।