Mumbai (punjab e news ) पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में छा जाने वाली बेबी डॉल सनी लियॉन पर बायोपिक बन गयी है। यह 16 जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में करनजीत कौर के सनी लियॉन बनने की पूरी कहानी को बयां किया गया है। आज जारी टीज़र में दिखाया गया की कैसे छोटे होने पर सनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उसकी बॉडी को लेकर कैसे हॉट स्टार को तंज सुनने पड़े। टीज़र के जारी होते ही लाखों की गिनती में सनी फैंस ने इसे देखा। एक ही दिन में करीब नौ लाख लोगो ने टीज़र को देखा और सराहा।