Punjab E News:हरियाणा में कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधिमंडल दल आज दिल्ली स्थित मानवाधिकार आयोग मुख्यालय में पहुंचा। जहाँ प्रतिनिधिमंडल दल ने करनाल में किसानों पर BJP-JJP सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से किए गए लाठीचार्ज के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रतिनिधिमंडल दल में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा,राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा,किरण चौधरी समेत कई अन्य नेता शामिल थे।