Punjab E News (Nisha Panjalia):अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिट्ठू खेड़ा कत्ल मामले में पुलिस ने 4 मुलजिमों सज्जण सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लड्डू, सन्नी और भूपी राणा का रिमांड खत्म होने के बाद फिर जिला अदालत में पेश किया। अदालत में सुनवाई दौरान पुलिस ने जांच का हवाला देते अदालत से मुलजिमों का पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की।
इस सुनवाई के बाद अदालत ने मुलजिमों का एक दिन का और रिमांड मंजूर किया है। अकाली नेता मिट्ठू खेड़ा कत्ल मामले की जांच में पुलिस सज्जण सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लड्डू और सन्नी को दिल्ली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है, जबकि गैंगस्टर भूपी राणा को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मुलजिमों से पूछताछ दौरान वारदात को अंजाम देने के लिए उनकी ओर से इस्तेमाल किए गए, कुछ हथियार बरामद कर लिए गए हैं, जबकि कुछ बरामद किए जाने बाकी हैं। पुलिस आधिकारियों ने दावा कि मुलजिमों से रिमांड के दौरान पूछताछ के आधार पर जल्दी ही पुलिस इस केस में अहम खुलासे करेगी।