Jalandhar (punjab e news ) जालंधर के संजय गांधी नगर में छत पर खेल रही 6 साल की बच्ची अचानक नीचे गिर गई । जिस की मौके पर ही मौत हो गई मृतक कि पहचान प्रीति पुत्री किशन बहादुर के रूप में हुई है। प्रीति की मां कमला ने बताया कि वह UKG में पढ़ती थी और छत पर खेल रही थी की खेलते खेलते प्रीति अचानक छत से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई ।