Punjab E News:किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में हजारों किसान भाग लेने के लिए करनाल पहुंच चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने किसानों की 11 सदस्यी कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया है। इस कमेटी में मुख्य रूप से किसान नेता राकेश टिकैत,जोगेंद्र उग्राहा,विकास सीसर,डॉ. दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी,योगेंद्र यादव,बलबीर सिंह राजेवाल, जगजीत सिंह डल्लेवाल,रामपाल चहल,कॉमरेड इंद्रजीत सिंह आदि शामिल हैं।
वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने महापंचायत में आ रहे किसानों से की शांति बनाए रखने की अपील की है। विज ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत किसी को नहीं है।