आपका राशिफल व नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के समाधान
मेष राशि
जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है।
वृष राशि
अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है।
मिथुन राशि
घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो।
कर्क राशि
आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें।
सिंह राशि
निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें!आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो।
कन्या राशि
आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं।
तुला राशि
आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे।
वृश्चिक राशि
आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं।
धनु राशि
आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें।
मकर राशि
पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा।
कुम्भ राशि
आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे।
मीन राशि
आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के समाधान:-
कई बार कुछ लोगों का सवाल होता है कि उनके ऊपर किसी के द्वारा कुछ किया तो नहीं हुआ है। उनके मन में नकारात्मक विचार पैदा हो जाते हैं। नकारात्मक ऊर्जा हम स्वयं ही अपने अंदर पैदा करते हैं। हमारी रोजाना की दिनचार्य में छोटी-छोटी चीजें होती है, जिससे बहुत ही नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, इन नकारात्मक शक्तियों का हमारे घर में असर होता है। घर में प्रवेश करते ही तो मन खराब होता है और घर में आने से सिर भारी होता है और घर के सदस्यो से अच्छा तालमेल नहीं बन पाता है। घर में अशांति का माहौल होता है, और नेगेटिव एनर्जी के साथ घर में पैसा टिकता नहीं है, आपको अच्छा अनुभव नहीं होता है अच्छा करने से आपको अपयश मिलता रहता है, इतनी नेगेटिव एनर्जी होती है हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा अपना असर छोड़ती है। इस समस्या का समाधान आज के ज्योतिषी शास्त्रों से किया जा सकता है।
उपाय:-
नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए हर शनिवार एक काली मोमबती सूर्यास्त के बाद अपने घर में जलाएं।