Punjab E News (Rajkumar Bhalla):सतनामपुरा थाना फगवाड़ा में पुलिस ने एक दंपत्ति को फ्रांस भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सतपाल सिंह पुत्र शेर जंग सिंह निवासी सतनामपुरा फगवाड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सतपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रवि कुमार गिल पुत्र राजिंदर कुमार निवासी जलोवाल कॉलोनी ने अपनी पत्नी व पिता ने मिल कर उससे व उसकी पत्नी को फ्रांस भेजने का झांसा देकर 10,14000 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। बता दें की आरोपी सतपाल की पत्नी का पासपोर्ट और लाखों रुपए की राशि भी नहीं लौटा रहा हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।