Punjab E News:बांग्लादेश में Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने सोमवार से 1 हफ्ते तक nationwide lockdown का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के सड़क परिवहन मंत्री Obaidul Qadir ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें की बांग्लादेश में शुक्रवार को corona के 6,830 नए मामले दर्ज किए गए है।
दूसरी ओर सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिवकादिर ने कहा कि corona के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार ने सोमवार से 7 दिनों के lockdown को लागू करने का फैसला किया है,क्योंकि देश भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या के लगातार बढ़ रही हैं । हालांकि,यह आदेश आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होंगे। बता दें कि lockdown के दौरान फैक्ट्रियां खुली रहेंगी और श्रमिक corona guidelines का पालन करके शिफ्ट में काम कर सकते हैं। हालांकि राज्य सरकार के लोक प्रशासन मंत्री फरहाद हुसैन ने कहा की इस बंद के दौरान हर कार्यालय और अदालत बंद रहेंगे, लेकिन उद्योग और मिलें रोटेशन पर अपना काम जारी रखेंगी।