Ludhiana (punjab e news ) रेत माफिया ख़िलाफ़ अभियान चला कर हवालात की हवा खाने वाले लोक इन्साफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत बैंस अब नशा माफिया के निशाने पर आ गए हैं। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि उन्हें कनाडा से एक धमकी भरा खत मिला है जिसमें उन्हें मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाना बंद करने या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
लुधियाना के आतम नगर से विधायक बैंस ने पंजाब के गृह सचिव को खत लिखकर इस संबंधी जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि यह खत कनाडा के सुर्रे से भेजा गया है। विधायक ने कहा कि खत में उनसे पंजाब के मादक पदार्थ के माफिया और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान रोकने को या ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।