Jalandhar (punjab e news ) गर्मख्याली संगठनों द्वारा लंदन में 12 अगस्त को करवाए जाना वाला प्रोग्राम 'लंदन डेक्लरेशन' फिर चर्चा में है। खबर मिली है की 2010 में पटियाला और अम्बाला में हुए बंब धमाकों का आरोपी परमजीत पम्मा इस आयोजन के प्रबंधकों में से एक है। 2012 में उसके ख़िलाफ़ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया था। आपको बता दें की भारत के एतराज़ के बावजूद ब्रिटिश सरकार ने इस आयोजन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। उनका तर्क है की शांतमयी तरीके से किये जाने वाले किसी भी प्रदर्शन या समागम को वह नहीं रोकेंगे।