Chandigarh (punjab e news ) केंद्र सरकार, पंजाब के 13 जिलों में रसोई गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना बना रही है और सबसे पहले यह सुविधा जि़ला एस.ए.एस.नगर को मुहैया करवाई जायेगी। इसके इलावा पंजाब के नौजवानों के कौशल को निखारने के लिए चमकौर साहिब में बनाई जाने वाली कौशल विकास यूनिवर्सिटी के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। इन विचारों का प्रगटावा केंद्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैंस और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंदर प्रधान ने गाँव सनेटा में लड़कियों के लिए बनाई जाने वाली पंजाब की पहली राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्था का नींव पत्थर रखने और मोहाली में दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का औपचारिक उद्घाटन करने के मौके पर किया।
पंजाब सरकार द्वारा इस संस्था के लिए ज़मीन मुहैया करवाने के लिए किये यतनों की सराहना करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि यह संस्था केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं होगी, बल्कि जो ट्रेनरज़ अलग -अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं, वह भी इस संस्था में आकर अपने कौशल को और निखार सकेंगे। यहाँ कौशल प्रशिक्षण संबंधी आधुनिक पाठ्यक्रम करवाए जाएंगे और इस संस्था का लाभ पंजाब के साथ साथ पड़ोसी राज्यों को भी होगा। इसके निर्माण पर 17 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं और यहाँ 240 लड़कियाँ प्रशिक्षण ले सकेंगी।