Jalandhar (punjab e news ) केंद्र सरकार द्वारा फसलों के समर्थन मूल्य में 200 रूपए की बढ़ोतरी के बाद अकाली दल द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी शिरकत करने वाले है। अकाली दल का कहना है की समर्थन मूल्य बढ़ा कर मोदी सरकार ने किसानों का भला किया है। लेकिन दूसरी तरफ पंजाब की सत्तासीन कांग्रेस पार्टी ने रैली शुरू होने से पहले ही सियासी वार करने शुरू कर दिए है।
मुख्या मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके प्रधान मंत्री मोदी को अपने सम्बोधन के दौरान पंजाब के किसानो का पूर्ण कर्ज मुआफी का ऐलान करने को कहा है। इसके इलावा कैप्टन ने किसानो की धन्यवाद रैली में पहुँचने वाले प्रधान मंत्री को किसानो की सबसे पुराणी मांग स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी लागू करने की घोषणा करने को कहा है।
कैप्टन का कहना है की किसानो को आपसे बड़ी उम्मीदें है। ऐसी घोषणाएं करके आप उनको असल ख़ुशी दे सकते है। पंजाब के मुख्य मंत्री का कहना है की किसानो के साथ साथ उन्हें भी प्रधान मंत्री से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। आपके पास आज अच्छा मौका है।