Mumbai (punjab e news ) लम्बे अर्से से काम की तलाश कर रही हॉट मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री में वापसी करने की ठान ली है। कुछ दिन पूर्व बॉलीवुड अभिनेताओं पर 'सोने का दबाव ' इलज़ाम लगा कर फिल्में न मिलने का कारण बता सनसनी फैलाने वाली हरयाणवी छोरी ने अब अपनी अदाओं से एक बार फिर सनसनी मचा दी है। मुंबई के पांच सितारा होटल में आयोजित पार्टी में मल्लिका की मौजूदगी ने एक बार फिर सबको अपने ऊपर आकर्षित कर दिया। मल्लिका पारदर्शी ड्रेस पहन कर यहाँ पहुंची हुई थी। ड्रेस पारदर्शी थी तो सबका ध्यान भी मल्लिका पर ही था। मल्लिका का हॉट अंदाज़ देखते ही मौजूद कैमरे घनघना उठे। इससे पहले की यह फोटो किसी मैगज़ीन में छपती मल्लिका ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।