Punjab E News:टोक्यो पैरालम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। वहीं निशानेबाज Manish Narwal ने पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल डाला, जबकि सिंहराज अडाना ने P4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। बता दें की 19 वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर किया। वहीं P1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216. 7 अंक बनाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
PM मोदी ने भी गोल्ड मेडल जीतने पर Manish Narwal को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट में कहा है की Manish Narwal की शानदार उपलब्धि है। उनका गोल्ड मेडल जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उन्हें बधाई और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं।