Punjab E News (Teenu Sharma):दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से सरकार और स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। स्कूलों में आने वाले मामलों ने ये चिंता और भी बढ़ा दी है। वहीं शुक्रवार को केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम ने कहा कि दिशा निर्देश बताते हैं कि केवल विशिष्ट विंग या कक्षा, जहां कोई कोविड संक्रमित पाया गया था, उसे अस्थायी रूप से बंद किया जाना चाहिए। स्कूल ऐसे मामलों को देखते हुए पूरे परिसर को भी बंद करने का निर्णय ले सकते हैं, जहां एक भी संक्रमित मिला हो।
वहीं शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने कहा कि संक्रमण के मामले स्कूल प्राधिकरण के सामने आते हैं, तो उन्हें शिक्षा निदेशालय और संबंधित विंग या स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही विंग को या फिर मामलों को देखते हुए पूरे स्कूल कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए।बता दें की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 20 अप्रैल को होगी। जिसमें एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया,स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहेंगे।