Mumbai (punjab e news ) 'संजू' की सफलता के बाद संजय दत्त अपनी मान्यता और बच्चों के साथ विदेश घूमने चले गए। लंबे समय बाद संजू ने परिवार के साथ खूब समय बिताया। संजू और मान्यता ने इंस्टाग्राम पर अपने टूर की तस्वीरें सांझी की है। इस विदेशी दौरे की खास बात यह रही की कैमरा से दूर रहने वाली संजय दत्त की पत्नी इस बार स्विमिंग पूल में हॉट अंदाज़ में नज़र आई।