Punjab E News (Rajkumar Bhalla):पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने के शक में आज गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को मानसा की जिला अदालत में पेश किया जाएगा। मानसा के सिविल हॉस्पिटल में भगवानपुरिया का मेडिकल हो चुका है, जिसके बाद उसे दोबारा सीआईए मानसा ले जाया गया है और कुछ ही समय में जिला अदालत में लाया जाएगा जहां उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।
बता दें कि जग्गू की मूसेवाला के साथ अभी तक कोई दुश्मनी सामने नहीं आई है, लेकिन उस पर शक है कि उसने गैंगस्टर लॉरेंस को शार्प शूटर और हथियार मुहैया करवाने में कोई मदद की हो सकती है। जिसके बाद पंजाब पुलिस बीते दिन दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट गई जहां भगवानपुरिया को गिरफ्तार किया गया और आज मानसा कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा।
गौरतलब है की गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की माता के द्वारा बेटे की जान को खतरा बताते हुए और सुरक्षा को लेकर याचिका भी डाली गई थी,जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था।