Punjab E News:हिमाचल में इस समय मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। वहीं शिमला,सोलन,कुल्लू,कांगड़ा में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन हो रहे हैं और स्थानीय लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान कई जगहों पर पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं हिमाचल में कुछ जगहों पर एक ओर से वाहनों को चलाया गया है, हालांकि यातायात पूरी तरह से बाधित है। बता दें की मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का yellow alert जारी किया गया है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के पलट जाने से हाईवे बंद हो गया था। जिसके बाद वाहनों के लिए बहाल किया गया था। लेकिन रविवार को दोबारा पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते यहां पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।