New Delhi (punjab e news ) दिल्ली के नरेला क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन (मिड डे मिल) खाने के बाद 25 से अधिक छात्र बीमार पड़ गए . उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘‘ मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 26 छात्रों के बीमार पड़ जाने की हमें सूचना मिली. उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. '' अस्पताल प्रशासन के अनुसार बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की थी .
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया , ‘‘ सभी छात्रों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है. '' गौरतलब है कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की यह हफ्ते भर के अंदर दूसरी घटना है. इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में दिल्ली सरकार के एक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद दो छात्रायें बीमार हो गयी थीं.