Jalandhar (punjab e news ) हैरान कर देने वाली घटना जालंधर के मखदूमपुरा से है। जहाँ एक 10 वर्षीय बच्ची को रोजाना परेशान करने व जबरन मोबाइल नंबर एक ही पर्ची पकड़ आने वाले 17 वर्षीय नाबालिक लड़के को पकड़ कर परिजनों ने जमकर चित्रपट करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
रविवार देर रात घर के बाहर सैर कर रही बच्ची को एक नाबालिग अनजान लड़का पर्ची में लिखा हुआ अपना मोबाइल नंबर पर पकड़ा रहा था बच्ची पकड़ने पकड़ने से मना कर रही थी जबकि युवक उसको मना रहा था की पर्ची पकड़ ले इस बीच बच्ची का भाई घर से किसी काम के लिए बाहर निकला तो उसने युवक को देखकर पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी. इसके बाद मोहल्ले में लोगों का जमावड़ा लग गया. बच्ची के अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवक की जमकर खातिरदारी कर डाली। मखदूमपुरा निवासी बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बच्ची को पिछले कई दिनों से एक लड़का परेशान कर रहा था जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
मामले की सूचना मिलते थाना 4 की एडिशनल एस एच ओ गुरदीप कौर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंची और नाबालिग युवक को काबू कर थाने ले गई। गुरदीप कौर ने बताया कि बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और परिजनों के बयानों पर ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। वही देर रात थाने में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सूचना मिलते ही इलाके के कौंसलर भी मौके पर पहुंचकर इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा दोनों पक्षों में राजीनामा करवाने का भी प्रयास करवाए जा रहे थे.