Jalandhar (punjab e news ) जालन्धर के गांधी कैंप से एक नाबालिग लड़की का अपहरण होने की खबर मिली है। वहां रहते एक व्यक्ति की 17 साल की बेटी अचानक लापता हो गई। बाद में पता चला कि लड़की को धरमिन्दर नामक एक यूवक शादी का झांसा दे कर उस का अपहरण कर के ले गया है। शिकायत मिलने पर थाना 1 की पुलिस की और से आरोपी धरमिन्दर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 -366 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी व अगवा की गई लड़की की तलाश में छापेमारी कर रही है।