Punjab E News (Nisha Panjalia):विधायक लीलाराम गुर्जर के विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के किसान विंग ने आज कलायत थाने में शिकायत देकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। AAP पार्टी को आतंकियों की पार्टी कहने से नाराज कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को एक शिकायत देकर यह निवेदन किया है कि यदि AAP कार्यकर्ता सच में आतंकवाद का समर्थन करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। वरना BJP विधायक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया जाए।
बता दें की कैथल से BJP विधायक लीलाराम गुर्जर ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी के लोग आतंकवादियों के साथ मिले हुए हैं। यह आतंकवादियों की पार्टी है। इससे नाराज होकर आज पार्टी के किसान विंग की ओर से कलायत में एक शिकायत दी गई है। जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।