Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक रंजिश के चलते कांग्रेसी प्रत्याशी विधायक सुशील कुमार रिंकू के पोस्टर लगवाने वाले युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक पोस्टर लगाने वाला युवक राहलु निवासी गोपाल नगर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया है। वहीं इस घटना को चुनावी रंजिश के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेसी प्रत्याशी के पोस्टर लगाने वालों पर हमले के बाद वेस्ट हलके की राजनीति गर्मा गई है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हमला किन लोगों ने और किसके कहने पर किया है।
विधायक रिंकू के समर्थकों का आरोप है कि विरोधी विधायक रिंकू की लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं,इसलिए इस तरह के हथकंडों को अपना कर विधायक और उनके समर्थकों को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इसका जवाब चुनाव में खुद हलके की जनता देगी। उधर विधायक रिंकू को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से राहुल पर हमला करने वालों को जल्द से जल्द पहचान करने के लिए कहा है। साथ ही इस तरह के हमले दोबारा न हों इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी है।