Punjab E News (Nisha Panjalia):सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को 16 और यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया है। इनमें 10 भारतीय और 6 पाकिस्तानी चैनल शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि यह चैनल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा,विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार कर रहे थे। इससे पहले पिछले हफ्ते ही सरकार ने कई यूट्यूब चैनल को बैन किया था।
बता दें की इससे पहले केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ संबंधों के अलावा सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब के 22 चैनलों को ब्लॉक किया था। पिछले साल फरवरी में IT नियम-2021 की अधिसूचना जारी होने के बाद से भारतीय यूट्यूब चैनलों पर यह पहली कार्रवाई मंत्रालय ने बताया था कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 के तहत समाचार आधारित 18 भारतीय यूट्यूब चैनल समेत पाकिस्तान स्थित चार अन्य चैनलों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए गए हैं।