Punjab E News :- शिमला में बंदरों के काटने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। पांच साल में 2813 बंदरो के काटने के मामले सामने आए है। सूबे की राजधानी शिमला बंदरों की समस्या से बुरी तरह घिरी हुई है , लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। मंकी बाइटस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच सरकार बंदरों को मारने पर दी जाने वाली राशि को बढ़ाने जा रही है।
जब से राजधानी शिमला में शहर का दायरा बढ़ने लगा, बंदर इंसानों पर हमला करते जा रहे हैं। लगातार बढ़ रही मंकी बाइटस की घटनाओं ने सरकार को चिंता में डाल दिया है और अब सरकार ने बंदरों को मारने पर दी जाने वाली राशि को 700 से बढ़ाकर 1 हजार करने का फैसला किया है, जिसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी।