Punjab E News (Rajkumar Bhalla):पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है और इसमें सामने आ रहे गैंगस्टरों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं अब बड़ी खबर यह आ रही है कि मानसा पुलिस को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का 7 दिन का रिमांड मिला है। मानसा की अदालत ने 6 जुलाई के लिए 7 दिन तक का पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया का 10 दिन का रिमांड मांगा था।
बता दें कि आज सुबह भगवानपुरिया का मेडिकल करवाया गया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। भगवानपुरिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था जिसे पंजाब पुलिस बीते दिन ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लेकर आई है।