Punjab E News (Rajkumar Bhalla):दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में मानसा पुलिस की ओर से गांव भामे कला के गोरा सिंह नाम के नौजवान को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि संदीप उर्फ केकड़ा इसके घर भी रुका था। वहीं अब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पुलिस रिमांड खत्म होते ही मानसा पुलिस की यह पहली कार्रवाई है।