Barnala (punjab e news ) बरनाला के गाँव रुडेके कलां में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया। कत्ल का कारण मृतका के मायके से मिलने वाली जमीन का था। मृतका बलविंदर कौर की माता और बेटी ने बताया कि आरोपी नशों का आदि था और मायके से मिलने वाली जमीन को लेकर मृतका को परेशान करता था.
जिक्र योग्य है कि मृतका बलविंदर कौर का कोई भाई नही था वे सिर्फ 2 बहनें ही थी. जिसके चलते बलविंदर कौर के पिता ने अपनी 22 एकड़ जमीन अपनी दोनों बेटियों के नाम कर दी थी. आरोपी कर्मजीत सिंह रोज रोज बलविंदर कौर से उसके हिस्से आयी 11 एकड़ जमीन को लेकर झगड़ा करता था. जिसके चलते आरोपी कर्मजीत सिंह ने बलविंदर कौर पर पहले तो चाकू से हमला किया और उसके बाद उसका गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके अलावा आरोपी ने कोई जहरीली दवाई निगल कर खुदकुशी के ड्रामा भी किया।
वही इस संबंधी थाना रुडेके कलां के एस.एच.ओ ने बताया कि मृतका के मायके वालों के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है ।